उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर में होली पर गंगा में स्नान कर रहे छात्र समेत पांच लोग डूब गये,जिसमें दो के शव बरामद किए गये जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनूपशहर के मस्तराम घाट पर गंगा में स्नान करते समय पॉलिटेक्निक के छात्र प्रवीण जादौन और माडु घाट पर आशु की डूबने से मृत्यु हो गई। इसके अलावा नर्सेना के माडु घाट पर तीन और लोग भी गंगा में डूब गये।
अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से लगी आग, युवक की जिंदा जलकर मौत
उन्होंने बताया कि अनूपशहर में गोताखोरों ने छात्र प्रवीण और नर्सेना में आशु का शव गंगा से निकाल लिया जबकि
गंगा में डूबे अतुल, निशांत और मनीष की तलाश अभी भी जारी है।