Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक से फ्रॉड करने वाले पांच अंतरराज्यीय जालसाज गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंतरराज्यीय बैंक फ्रॉड करके फर्जी लोन प्राप्त करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। उनके कब्जे से 1.40 लाख रुपये के साथ अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने जालसाज पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने बैंक से जालसाजी करने वाले गिरोह के सदस्यों को जय नारायन वर्मा रोड पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास से पकड़ा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में नई दिल्ली मालवीय नगर निवासी सुमित कुमार साहू, पॉकेट बी 7 सेक्टर 3 रोहणी थाना सेक्टर दिल्ली 389 बंटी उर्फ अवनीश, थाना आरके पुरम के सफदर आजाद बस्ती निवासी महिला राधा देवी, कानपुर सीएसए नवाबगंज निवासी सौरभ उर्फ शुभम त्रिवेणी, उन्नाव थाना गंगा घाट के बिंदा रोड शुक्लागंज निवासी अभिषेक सिंह शामिल हैं।

बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल फोन, आधा दर्जन फर्जी आधार कार्ड, 14 फर्जी एटीएम, पांच फर्जी पैन कार्ड, तीन फर्जी चेक बुके, दो फर्जी पासबुकें, रेल मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड, इज्जत नगर की फर्जी पे स्लिप, इंडियन ओवरसीज बैंक के स्टेटमेंट, 1.40 लाख रुपये बरामद किए हैं।

मालूम हो कि कोतवाली फतेहगढ़ डिफेंस सेंट्रल बैंक ब्रांच के शाखा प्रबंधक यश अनामी ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। एएसपी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इनको सहयोग करने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा, भले ही वह बैंक कर्मचारी ही क्यों न हो।

Exit mobile version