लखनऊ। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। वांछित और अपराधिक पृवत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत ठाकुरगंज पुलिस ने पांच गांजा तस्करों (Ganja Smugglers) को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में माल को जब्त किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान रिंग रोड के चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया और उनकी टीम ने पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 किलो 500 ग्राम गांजा, छह लाख 44 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।
17 लाख का गांजा बरामद, छह गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्तों से प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि ये लोग गांजा की अवैध तस्करी करते हैं। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में सप्लाई का काम करते हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।