Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एटीएम हैक कर लाखों रुपये निकालने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच हैकर्स गिरफ्तार

arrested

arrested

इंदिरापुरम थाना पुलिस ने साइबर सेल की सयुंक्त टीम के साथ मंगल चौक से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी बैंक का एटीएम हैक कर लाखों रुपये निकाल लेते हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हयात अली नाम के युवक ने इंदिरा इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हैकर्स ने ग्रीन विस्ता सोसायटी के एक्सिस बैंक का एटीएम मशीन हैंग करके उसके खाते से सात लाख रुपये निकाल लिए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और अपराधियों तक पहुंच गई। मंगलवार को मंगल चौक से सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अभियुक्त बिहार राज्य के किशनगंज निवासी शाहनवाज, दिल्ली निवासी सगीर, मेहराज, मोहम्मद उमर और मुम्बई के प्रेमनगर निवासी जमीर शेख है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोग एक्सिस, टाटा इंडिकेश एटीएम मशीन को पैन ड्राइव के जरिये जैक पॉट आईएसओ सॉफ्टवेयर में डालकर हैक कर उससे रुपये निकाल लेते हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, दो कार, 01 बुलेट, 16 एटीएम, एक लैपटाप मय चार्जर, अन्य चीजें बरामद की है।

Exit mobile version