उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में महालक्ष्मी पर्व पर मंगलवार को अलग अलग क्षेत्रों सगे भाई बहन समेत पांच लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र के कोलावल रामपुर गांव में महालक्ष्मी पर्व पर केन नदी में अपने परिवार के साथ स्नान करने गए बाबूराम का 15 वर्षीय पुत्र उमेश , 11 वर्षीय पुत्री सीता और सात वर्षीय भतीजा रामफल का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गए जिन्हे बड़ी मशक्कत मशक्कत से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी।
उन्होने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जारी गांव में महालक्ष्मी पर्व पर आनंद द्विवेदी की 14 वर्षीय पुत्री निशा अपनी मां के साथ स्नान करने गई थी। तालाब में पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के इटरा गांव में हरी प्रसाद साहू की आठ वर्षीया पुत्री अमृता साहू अपनी मां व पड़ोसी महिलाओं के साथ महालक्ष्मी पर्व पर गड़रा नाले में स्नान कर रही थी कि अमृता अचानक गहरे पानी में पहुंचकर डूब गई।
लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से उसे गहरे नाले से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।