अमेरिका के मिनेसोटा स्टेट में एक स्वास्थ्य केंद्र पर गोलीबारी में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। अलीना भेंस स्वास्थ्य अस्पताल के अध्यक्ष केली स्प्राट ने यह जानकारी दी।
केली स्प्राट ने मंगलवार शाम को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “पांच लोगों को केंद्र से स्थान्तरित किया गया है और मेरे पास घायल हुए लोगों की हालत की फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है।”
कासगंज केस: पुलिस टीम पर हमले का मुख्यारोपी का भाई मुठभेड़ में ढेर
उन्होंने बताया कि उन्हें अलीना स्वास्थ्य केंद्र पर हुई गोलीबारी की बहुत जानकारी नहीं है और उन्हें यह भी नहीं मालूम कि कितने लोगों की इस घटने में मौत हो गई है। व्राइट काउंटी शेरिफ सीन डेरिंगर ने कहा कि इस हमले में शामिल संदिग्ध की पहचान 67 वर्षीय ग्रेगरी उलरिच के रूप में की गई है, जिसका स्थानीय पुलिस के साथ पहले भी मुठभेड़ का इतिहास रहा है।