Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वास्थ्य केंद्र पर हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल, मौत की पुष्टि नहीं

firing at health centre

firing at health centre

अमेरिका के मिनेसोटा स्टेट में एक स्वास्थ्य केंद्र पर गोलीबारी में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। अलीना भेंस स्वास्थ्य अस्पताल के अध्यक्ष केली स्प्राट ने यह जानकारी दी।

केली स्प्राट ने मंगलवार शाम को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “पांच लोगों को केंद्र से स्थान्तरित किया गया है और मेरे पास घायल हुए लोगों की हालत की फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है।”

कासगंज केस: पुलिस टीम पर हमले का मुख्यारोपी का भाई मुठभेड़ में ढेर

उन्होंने बताया कि उन्हें अलीना स्वास्थ्य केंद्र पर हुई गोलीबारी की बहुत जानकारी नहीं है और उन्हें यह भी नहीं मालूम कि कितने लोगों की इस घटने में मौत हो गई है। व्राइट काउंटी शेरिफ सीन डेरिंगर ने कहा कि इस हमले में शामिल संदिग्ध की पहचान 67 वर्षीय ग्रेगरी उलरिच के रूप में की गई है, जिसका स्थानीय पुलिस के साथ पहले भी मुठभेड़ का इतिहास रहा है।

Exit mobile version