Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी की नौ मोटरसाइकिल के साथ पांच अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

Arrested

arrested

जौनपुर। जिले में लाइन बाजार थाने की पुलिस ने पांच अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से चोरी की नौ मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाएं जा रहे अभियान में कुलदीप गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार आदेश कुमार त्यागी ने हमराह पीलीकोठी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जांच के दौरान नाथूपुर की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर सवार दो-दो व्यक्ति तथा एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते हुए आ रहे थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया गया तो वे वापस मुड़कर भागने लगे और आपस में टकराकर गिर पड़े। पुलिस टीम ने उन सभी को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया और वाहन का प्रपत्र मांगा गया तो वे नहीं दिखा सके।पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों ने मोटरसाइकिल चुराने की बात कबूल ली और बताया कि वे इन गाड़ियों को बेचने जा रहे थे।

मोटरसाइकिल चोरों ने पुलिस को श्यामनारायण दुबे के घर पर रखी छह चोरी के मोटरसाइकिल रखने की बात कही और गोविन्द तथा चैनू निषाद के पास भी कुछ मोटरसाइकिल रखने की बात कही। पुलिस ने श्यामनारायण दुबे के घर से छह मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों के नाम श्याम नारायण दुबे पुत्र धर्मनाथ दूबे ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत, शनि पाठक पुत्र राजनारायण पाठक ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत, शहाबुद्दीन उर्फ गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत, परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र शिवनारायण ग्राम सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर और पप्पू पुत्र योगेन्द्र नाथ पाठक ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत हैं।

Exit mobile version