Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सवारियों से भरे ऑटो को डंपर ने मारी टक्कर, पांच की मौत

Bolero

road accident

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीती रात एक भीषण हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत (Death) हो गई। वहीं दस लोग घायल हो गए हैं। घायलों में  चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के शिकार हुए लोग तिलक चढ़ाकर ऑटो से लौट रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

जानकारी के अनुसार, बहराइच के थाना हुजूरपुर के पुरैनी गांव निवासी मंशाराम की बेटी का तिलक लेकर उनके परिजन व रिश्तेदार ऑटो से थाना फखरपुर के रुकनापुर गांव पहुंचे थे। तिलक चढ़ाने के बाद देर रात करीब एक बजे जब ये लोग वापस अपने गांव पुरैनी जा रहे थे, उसी दौरान कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर मदनी अस्पताल के पास डंपर ने टक्कर मार दी। इससे पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दस लोग घायल हो गए।

घटना के बाद अफरा-तफरी व चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद कोतवाली कैसरगंज के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को पहले स्थानीय कैसरगंज सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

नंद गोपाल नंदी को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

मेडिकल कॉलेज के शुभम मिश्रा ने बताया कि घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद फरार हुए डंपर चालक की पुलिस तलाश कर रही है। घायल बालक राजित राम ने बताया कि उसकी बहन की शादी है। हम लोग तिलक लेकर गए थे। जब वापस आ रहे थे तो डंपर ने टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही सभी लोग इधर-उधर जा गिरे। ऑटो में लगभग बीस लोग सवार थे।

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- डंपर की पुलिस कर रही है तलाश

घटना को लेकर अपर पुलिस अधिक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव से कुछ लोग कैसरगंज के रुकनापुर गांव आए थे, वहां से वापस जा रहे थे। इसमें रात में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 5 लोगों की डेथ हुई है। सात लोग मेडिकल कॉलेज में एडमिट हैं। वहीं चार लोगों को चोट आई। दो लोगों को रेफर किया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात डंपर की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version