Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत

Bolero

road accident

बागपत। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर बालैनी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर (canter-bike collision) मार दी, जिससे बाइक पर सवार डौला गांव के किसान फतेह मोहम्मद (35), उसकी गर्भवती पत्नी तबस्सुम (32), बेटी इलमा (8), इकरा (6), मायरा (2) की मौके पर ही मौत हो गई।

किसान फतेह मोहम्मद की सिवालखास में ससुराल है। फतेह मोहम्मद रविवार दोपहर को बाइक पर पत्नी व तीन बच्चियों को लेकर ससुराल में मिलवाने के लिए गया था। वहां से शाम को करीब साढ़े सात बजे वह वापस अपने गांव डौला लौट रहे थे। तभी बालैनी में टोल प्लाजा के पास एक कैंटर ने बाइक में सीधी टक्कर (canter-bike collision) मार दी।

इसकी सूचना मिलने पर पहुंची बालैनी पुलिस ने सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाले कैंटर को कब्जे में लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सडक़ हादसे में पांच की मौत हुई है और पुलिस कैंटर चालक का पता लगाने में जुटी है।

मथुरा के डीएम का चश्मा छीनकर ले गया बंदर, दो फ्रूटी देकर मिला वापस

फतेह मोहम्मद के परिजनों ने बताया कि महिला तबस्सुम सात माह की गर्भवती थी। लेकिन इस हादसे में उसकी भी मौत होने से गर्भ में पल रहा बच्चा भी दुनिया में आने से पहले ही चला गया।

Exit mobile version