Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौके पर मौत

Five killed in horrific road accident on NH-9 in Gurugram

Five killed in horrific road accident on NH-9 in Gurugram

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। 27 सितंबर की सुबह 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 (NH-9) पर एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि थार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा (Accident) शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा चौक के पास हुआ। जिसमें UP81 CS 2319 नंबर प्लेट वाली तेज रफ्तार काले रंग की थार डिवाइडर से टकरा गयी। कार में 3 लड़के और 3 लड़कियां सवार थे, जो कथित तौर पर यूपी के बताए जा रहे हैं।

हादसे (Accident) के समय कार दिल्ली से गुरुग्राम की ओर जा रही थी। कार का ड्राइवर तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई।

गुरुग्राम हादसे (Accident) में मरने वालों में रायबरेली की 25 वर्षीय प्रतिष्ठा मिश्रा, आगरा के 30 वर्षीय आदित्य प्रताप सिंह, सोनीपत के मूल निवासी और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 31 वर्षीय गौतम, आगरा की 26 वर्षीय लवण्या और एक महिला युवती सोनी शामिल हैं। जबकि बुलंदशहर के 28 वर्षीय कपिल शर्मा इस दुर्घटना में घायल है।

उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version