Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हादसों का रविवार: अलग-अलग घटनाओं में मासूम समेत पांच की मौत

Road Accident

road accident

देवरिया। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हादसों (Accidents) में पांच की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया ।

पहली घटना – गौरी बाजार थाना क्षेत्र में शाम को पिपरा धनी के रहने वाले हरि ओम सिंह (18 ) राजा राम गाँव के पोखरी में नहाने के लिए गए थे जहां अचानक डूब गए । आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी में से युवक का शव निकाल कर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना की सूचना पर भाई शिवम मां मीना बहन पूजा का रो -रो कर बुरा हाल हो गया ।

दूसरी घटना – रामपुर कारखना थाना क्षेत्र में अम्बेडकर वार्ड नम्बर एक आर्यन ( 5 ) पुत्र धमेन्द्र प्रसाद मिट्टी के दीवार गिरने से बालक की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है ।

तीसरी घटना – बिहार राज्य के सुपौल जिला के सुपौली थाना क्षेत्र के सुपौली के रहने वाले शंकर शाह (22) पुत्र जोगिन्दर शाह जो कहीं जा रहे थे । उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला । सूचना पर पहुंची जीआरपी देवरिया ने शव को कब्जे में ले कर पहचान कर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

चौथी घटना – बरियारपुर थाना क्षेत्र के सरौरा के रहने वाले अनुप कुमार (18 ) पुत्र हरेन्द्र संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया ।जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पाचवी घटना – गौरीबाजार थाना क्षेत्र के खैराबनुआ गांव के रहने वाले सुनील मिश्र (32) पुत्र दयाशंकर मिश्र बाइक से कही जा रहें थे। अभी देवरिया- गोरखपुर मार्ग पर गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम चौराहे पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रुप से घायल होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version