Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोवर्धन परिक्रमा को जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, पांच श्रद्धालुओं की मौत

Road Accident

Road Accident

हाथरस। जिले के सादाबाद में शुक्रवार देर रात कंटेनर ने गोवर्धन परिक्रमा को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर (Tractor-Trolley-Dumper Collision)मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, हाथरस जिला अस्पताल, अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज और आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार देर रात एटा के जलेसर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर श्रद्धालु मथुरा के गोवर्धन में परिक्रमा करने के लिए निकले। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली हाथरस के सादाबाद रोड पर पहुंची, एक तेज रफ्तार में आते हुए कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर (Tractor-Trolley-Dumper Collision)मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। कुछ लोग उसके नीचे दब गए, जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। हादसे में घायल श्रद्धालुओं को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाथरस जिला अस्पताल, अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज और आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है।

इनकी हुई मौत-

1- विक्रम 45 वर्ष पुत्र नौबत सिंह निवासी गांव मगकश थाना अमापुर जिला कासगंज

2- माधुरी 22 वर्ष पुत्री देवेंद्र गांव गढ़िया थाना सकरौली एटा

3- हेमलता 12 वर्ष पुत्री रामवीर  गांव बजीरपुर कोटला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद

4- लखमी 18 पुत्र कुशलपाल गांव गढ़िया थाना सकरौली जिला एटा

5- अभिषेक 20 पुत्र धीरज गांव गढ़िया थाना सकरौली जिला एटा

हादसे में घायल

1- बाबूराम 50 पुत्र पीतांबर निवासी गांव बजीरपुरा नारखी फिरोजाबाद

2- कृष्ण कुमार 35 पुत्र धर्मवीर निवासी गढ़िया सकरौली एटा

3- अंकित 26 पुत्र सुल्तान सिंह निवासी गढ़िया सकरौली एटा

4- वृजेश 16 पुत्र रमेश निवासी गढ़िया सकरौली एटा

5- पुष्पा 40 निवासी गढ़िया सकरौली एटा

6- सुल्तान सिंह 45 पुत्र विजयपाल निवासी गढ़िया सकरौली एटा

7-रामवती 40 पत्नी सुल्तान सिंह निवासी गढ़िया सकरौली एटा

8-पवन 16 पुत्र बसंतलाल निवासी नारखी जिला फिरोजाबाद

दरवाजे पर सिरफिरे ने छोड़ा करंट, मासूम बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत

मृतकों के शव आगरा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।  बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 45 के लगभग बच्चे, महिला और पुरूष सवार थे। कंटेनर के चालक को जलेसर पुलिस ने पकड़ लिए है।

Exit mobile version