Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटे पांच लाख

loot

loot

जयपुर। जयसिंहपुरा थाना इलाके में जयपुर-जमावारामगढ स्टेट हाइवे पर स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा सायपुरा में दो नक़ाबपोश युवकों ने दिन दहाडे हथियार के दम पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया और देशी कट्टे व चाक़ू की नोक पर मात्र 15 मिनट में बैंक से पांच लाख रुपए लूटकर (Loot) बाइक से फरार हो गए।

लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी आमेर) चंद्र सिंह रावत ने बताया कि सायपुरा स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात हुई है। गुरुवार दोपहर बैंक में सहायक मैनेजर आयुषी, कैशियर रामफूल मीना और सहायक कर्मचारी दिनेश मीना मौजूद थे। इस दौरान करीब पौने तीन बजे नकाबपोश दो बदमाश बैंक में घुसे।

मुंह पर मफलर बांधकर घुसे बदमाश ने तुरंत देसी कट्टा निकालकर कर्मचारियों पर तान कर बंधक बनाया और बैग में 5 लाख 66 हजार रुपए भरकर लूट (Loot) कर जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। लूट की वारदात के तुरंत बाद बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज में हथियारबंद दोनों नकाबपोश बदमाशों की करतूत कैद मिली। पुलिस को बैंक लूटकर भागे बाइक सवार बदमाशों की आखिरी लोकेशन रामगढ़ मोड़ की ओर मिली है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version