महराजगंज। जिले के कोठीभार क्षेत्र में सोमवार शाम बाइक सवार लुटेरो ने एक व्यापारी से रूपयों से भरा बैग लूट (Loot) लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिसवा कस्बे में गोपाल नगर चौराहे पर शाम करीब पांच बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने बकास व्यापारी से लगभग सवा पांच लाख रूपये की नकदी लूटी ली। सरेआम हुए इस लूटकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के ठीक बाद हुई लूट (Loot) की सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर दल-बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
कोठीभार थाने के सिसवा कस्बे के व्यस्ततम चौराहे गोपाल नगर में कुशीनगर जिले के निवासी बकास के व्यापारी वजीर और सब्बीर कलेक्शन करने आए थे। जैसे ही उन्होंने जमा करने के लिये बाइक की डिग्गी से पैसे निकाले, वैसे ही वहां घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनसे पैसों से भरा बैग छीना और मौके से बाइक में सवार होकर फरार हो गए।