Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिठाई की दुकान में चोर ने लगाई सेंध, उठा ले गया पांच लाख नकदी समेत तिजोरी

कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट अंतर्गत दक्षिण क्षेत्र के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने मिठाई दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी (Theft) की वारदात को अंजाम दिया। दुकान से चोर तिजोरी के न खुलने पर उसमें रखी पांच लाख की नकदी व दस्तावेज समेत उठा ले गए।

पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और उसमें चोर की तस्वीर पर साफ आ रही है। घटना का पता चलते ही पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरी की वारदात अंजाम देने वाले शातिर की तलाश शुरू कर दी है।

गोविंद नगर डी ब्लॉक में रहने वाले मलिक मिश्रा की घर भूतल पर मलिक स्वीट हाउस के नाम से दुकान है। दुकान के प्रथम तल में उनका परिवार रहता है। बीती रात उनकी मिष्ठान की दुकान में बीती रात शातिर चोर शटर काटकर अंदर दाखिल हुआ और अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरत की बात यह रही कि जब चोर तिजोरी का लॉक नहीं तोड़ सका तो वह पूरी तिजोरी ही उठा ले गया।

शनिवार को जब बेटा विशाल मिश्रा दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर तिजोरी गायब देख होश उड़ गए। बाहर देखा तो दुकान के शटर में लगे दोनों तालें टूट हुए थे। इसके बाद उसने दुकान में लगा सीसीटीवी देखा तो उसमें चोरी की पूरी घटना व चोर की हरकत सामने आ गई। घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई और जानकारी मिलने पर एसीपी गोविंद नगर थाने की फोर्स के साथ पहुंचे।

गोविन्द नगर एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि मिठाई दुकान मालिक के बेटे विशाल ने पूछताछ में तिजोरी में करीब पांच लाख रुपये और कई जरूरी दस्तावेज होने की जानकारी दी है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरी की घटना में एक युवक की फुटैज सीसी कमरे में मिली है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।

Exit mobile version