प्रयागराज। फूलपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चतुर्भुजपुर गांव के पास से पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरोह के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, फिंगर प्रिंट मसीन, प्रिन्टर समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि फूलपुर के चतुर्भुजपुर बरईतारा गांव निवासी कुलदीप पटेल और सूरज एवं उतरांव थाना क्षेत्र के मन्दौर गांव निवासी जितेन्द्र और हण्डिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी मयंक को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि फ्रेंचायजी तो आधार कार्ड करेक्शन के लिए सरकार देती है, लेकिन यह गिरोह के सदस्य चोरी से फिंगर प्रिंट मशीन एवं प्रिन्टर समेत अन्य साफ्टवेयर का प्रयोग करके फर्जी आधार कार्ड बनाने काम विगत काफी दिनों से कर रहे थे।
फूलपुर थाना प्रभारी ने सूचना पर मंगलवार सुबह सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते जेल भेजा जा रहा है।