पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू परिवार के पांच सदस्य संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के पांचों सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। यह घटना मुल्तान में रहीम यार खान शहर से 15 किलोमीटर दूर अबू धाबी कॉलोनी की है।
न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार परिवार के पांच सदस्यों की लाश संदिग्ध स्थिति में पाई गई है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से चाकू और एक कुल्हाड़ी बरामद किया है।
पत्रकार के साथ अभद्रता के आरोप में SP ने तीन सिपाहियों को किया लाइन हाजिर
रहीम यार खान में सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल दास ने द न्यूज इंटरनेशनल के हवाल से बताया कि राम चंद मेघवाल हिंदू थे और उनकी उम्र कोई 35-36 वर्ष के लगभग थी।
बीरबल दास के अनुसार राम चंद मेघवाल लंबे समय से एक टेलरिंग की दुकान चला रहा थे। वह एक शांतिप्रिय व्यक्ति थे और एक खुशहाल जीवन जी रहे थे और यह घटना सभी के लिए काफी चौंकाने वाली है।