सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना, सर्विलांस टीम और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अन्तरजनपदीय शराब माफिया गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
इनके पास 14 पौवा, 3 अद्धा, पानी की पांच बोतलों में अवैध शराब, विभिन्न ब्रांड के 7921 ढक्कन, दो हजार नकली क्यूआर कोड, विदेशी मदिरा की 72 बोतलें, 447 अद्धा, 2793 पौवा, 1170 रुपये कैश, दो वाहन, छह मोबाइल सहित अन्य चीजें बरामद हुई है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इन अभियुक्तों को मुंहचोरवा घाट से सामान के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान जनपद इटावा निवासी सुरेंद्र चौबे, योगेश जायसवाल, गोपाल जायसवाल, विपुल श्रीवास्तव, ध्रुव कुमार गौतम के रुप में हुई हैं।
कुमार विश्वास को बड़ी राहत, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कानपुर से ट्रांसपोर्ट व बस से नकली विदेशी शराब के क्यूआर कोड, ढक्कन, बिल्टी प्रदर्शित कर मंगवाकर विभिन्न जनपदों में मुनीम को देते थे। ये मुनीम लोग नकली शराब बनाकर अधिक मुनाफे पर बेचते थे।
पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी ढेबरुआ जीवन त्रिपाठी, सर्विलांस टीम और आबकारी निरीक्षक शामिल रहे। एसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम दिया है।