Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

arrested

arrested

प्रयागराज। थानाध्यक्ष उतरांव एवं एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक लूटने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके पास से स्विफ्ट कार, लूटा गया 14 चक्का ट्रक आदि बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को लूट का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि बीते 24 अक्टूबर को उतरांव हाइवे से लूटी गई ट्रक के सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत था। जिसके खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक गंगापार एवं सीओ हंडिया के पर्यवेक्षण में टीम लगायी गयी थी।

एसएसपी ने बताया कि मो.दिलबहार पुत्र जुमई निवासी कुल्लीपुर थाना मान्धाता प्रतापगढ़ गैंग का सरगना है। इसके दो भाई मसीद व आजाद गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो लूट की कई घटनाओं में पूर्व में जेल जा चुके हैं। इसमें कुल 15-20 सदस्य हैं, जो संगठित होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में शमशीद पुत्र मो. मशीद निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर प्रतापगढ़, अनीश पुत्र मसीउल्लाह निवासी ढेमा थाना मान्धाता प्रतापगढ़, गिरजाशंकर यादव पुत्र माता प्रसाद यादव निवासी छपाहीबाग सुल्तानपुर थाना मऊआइमा प्रयागराज, मेराज पुत्र मो. मारूफ निवासी दारापुर थाना मान्धाना प्रतापगढ़ एवं समीर पुत्र नसीम निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर प्रतापगढ़ हैं। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version