सर्विलांस टीम और लालकुर्ती पुलिस ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 05 शातिर बदमाशों को गिऱफ्तार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अपराध अनित कुमार और एएसपी कैंट सूरज राय ने प्रेस वार्ता में गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लालकुर्ती इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाईल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
बदमाशों के कब्जे से 02 टावर वीटीएस एयरटेल, 04 टावर बीटीएस आईडिया, 13 टावर जम्फर, एक आरएफ टावर आईडिया, 03 एफएसएमएफ टावर आईडिया, 03 ओडीयू टावर आईडिया, 45 मीटर की पावर केबिल 10 बाटीएस प्लेट बरामद की है। बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बदमाशों से पूछताछ में कई मोबाइल टावरों पर लूट का खुलासा हुआ है।
बदमाशों की पहचान विकास प्रजापति निवासी गंगानगर मेरठ, अर्जुन कश्यप निवासी गंगानगर, इकरामुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद जाकिर कालोनी, मानू त्यागी निवासी ग्राम कोल थाना खरखौदा मेरठ और आमिर निवासी लक्खीपुरा के रूप में हुई। जबकि इसरार, ताविस, यूसुफ फरार हो गए।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी योगेंद्र सिंह, लोकेश अग्निहोत्री, आसिफ अली, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, ब्रह्मजीत, शहनवाज राना, नरेन्द्र नागर, मनोज शर्मा, संतरपाल, दीपक कुमार, राहुल, अमित, मनवीर, नवीन, धर्मेंद्र शामिल रहे।