Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board Paper Leak मामले में पांच और गिरफ्तार, अब तक 22 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

बलिया। उप्र बोर्ड (UP Board Paper Leak) की चल रही परीक्षा के दौरान मंगलवार को इंटरमीडिएट अंग्रेजी (English Paper) का प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही है। इसी मामले में गुरुवार को पांच और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र समेत कुल 22 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। एसटीएफ की टीम के राडार पर अभी कई और हैं।

बुधवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा थी। इसके पहले ही सोशल मीडिया पर इसके प्रश्न पत्र लीक हो गए। मुख्यमंत्री योगी ने मामले का संज्ञान लिया तो हरकत में आयी पुलिस और एसटीएफ ने जिले में तीन थाना क्षेत्रों से मंगलवार शाम तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र और एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार शामिल थे। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार नगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

UP Board: अंग्रेजी की परीक्षा से पहले लीक हुआ पेपर, 24 जिलों में रद्द

पेपर लीक मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए कुल लोगों में शहर कोतवाली कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

गिरफ्तार लोगों में बृजभान यादव पुत्र स्व.श्यामलाल यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा, जयप्रकाश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी बेलासपुर (कमरौली) थाना नगरा, जनार्दन यादव पुत्र स्व श्रीराम यादव निवासी गौवापार थाना नगरा, सुनील कुमार पुत्र शिवगोविन्द राम निवासी कमरौली थाना नगरा, राकेश यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा, वरूण सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी मालीपुर थाना उभांव, अनमोल यादव पुत्र स्व सादा यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा, जयप्रकाश पाण्डेय पुत्र अवध बिहारी पाण्डेय निवासी देवरिया परसिया थाना नगरा, अमित यादव पुत्र हंशनाथ यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा, विशाल यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा, दिग्विजय सिंह पुत्र स्व सखराज सिंह निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा, मनोज गुप्ता उर्फ छब्बू पुत्र मोहन प्रसाद निवासी चचयां थाना नगरा, अभिषेक यादव उर्फ सोनू पुत्र परशुराम यादव निवासी मडैली बढनपुरा छपरा थाना हल्धरपुर जनपद मऊ, अनूप चौहान पुत्र राम सूरत चौहान निवासी इन्दासो थाना नगरा और रजनीकान्त यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी नसीराबाद थाना कमरूद्दीनपुर जनपद गाजीपुर गिरफ्तार किए गए हैं।

UP Board Paper Leak: CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश, बलिया के DIOS सस्पेंड

वहीं, थाना सिकंदरपुर में दर्ज मुुकदमे में शुभेन्द्र यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी जेठवार थाना सिकन्दरपुर, अहमद रजा पुत्र समीउल्लाह निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर, ओमप्रकाश वर्मा पुत्र स्व द्वारिका निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर, सुधीर कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी ननहुल थाना सिकन्दरपुर और सुजीत वर्मा पुत्र राम अवध वर्मा निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर शामिल है।

Exit mobile version