Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच और देशों ने भारत की कोवैक्सीन को दी मान्यता, अब यात्रा होगी आसान

नई दिल्ली। भारत और भारतीयों के लिए सोमवार को उस समय एक बड़ी खुशखबरी आई, जब भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए मान्यता मिल गई। इसके बाद सोमवार को ही पांच और देशों ने भारत के वैक्सीन प्रमाणपत्र को मान्यता दे दी है। इन पांच देशों ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों को मान्यता दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोमवार को इस बारे ट्वीट कर जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि पांच और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दी है, जिनमें एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन, मॉरीशस और मंगोलिया शामिल हैं।

देशभर में कोविड के 10,423 नए मामले दर्ज, 443 मरीजों की मौत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोमवार शाम को एक ट्वीट में कहा कि, कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता जारी है! पांच और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दे दी है, जिसमें एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन, मॉरीशस और मंगोलिया शामिल हैं। मान्यता मिलने के बाद अब भारत में वैक्सीनेशन के बाद इन देशों में यात्रा की जा सकेगी।

दरअसल इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने वैक्सीन प्राप्त करने वाले यात्रियों के प्रवेश की अनुमति देने के लिए कोविशील्ड के साथ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मान्यता दी थी। ऑस्ट्रेलियाई दवा नियामक, थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन ने घोषणा की है कि उसने दो और कोविड-19 टीकों को मान्यता दी है, जो ऑस्ट्रेलिया में पंजीकृत नहीं हैं, लेकिन व्यापक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किए जा रहे हैं, जिसमें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन और बीबीआईबीपी-सीओआरवी (सीनोफार्म, चीन द्वारा निर्मित) टीके शामिल हैं।

Exit mobile version