रामपुर। स्वार पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। तालाशी के दौरान करीब 40 हज़ार रुपये की नगदी बरामद कर शांति भंग में चालान किया है।
आईपीएल किक्रेट मैच चल रहे हैं। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मैचो पर खुलेआम सट्टे का खेल खेला जा रहा है। प्रतिदिन युवकों द्वारा मैचों पर लाखों रुपये का सट्टा खेला जा रहा है। सूचना पर नगर के मुहल्ला रसूलपुर स्थित नई बस्ती में आईपीएल मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है। कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्हे देख सट्टा खेलने वालो में अफरा तफरी मच गई।
पुलिस ने घेराबंदी कर मुहल्ला रसूलपुर निवासी मोहम्मद अहमद उर्फ बेचा सेठ, महबूब अली, अजीम अहमद, मुहल्ला खास स्वार निवासी हफीज अहमद, चक स्वार अजीम अली को गिरफ्तार कर लिया। तालाशी के दौरान उसके पास से क़रीब 40 हज़ार रुपये की नगदी बरामद कर सभी सटोरियों को पुलिस कोतवाली ले आई। पुलिस ने कोरोना महामारी अधिनियम व शांति भंग में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया है।
महेंद्र सिंह टिकैत की 85वीं पुण्यतिथि, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख हवन में हुए शामिल
सीओ स्वार धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि सूचना पर छापा मारकर 5 को गिरफ्तार किया कर म कोतवाल रुम सिंह बघेल ने बताया की आईपीएल मैच पर सट्टा खेल रहे थे। पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया है और करीब 40 हज़ार रुपए नक़द और सामान बरामद कर कार्यवाई की गई है।