बागपत। जिले की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने विस्फोटक के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके पास से 35 किलो गंधक, छह किलों बारूद पाउडर और तीस लीटर थिनर बरामद हुआ है। सभी आरोपित बागपत जिले के ही रहने वाले हैं।
बड़ौत कोतवाली के दरोगा प्रदीप सिंह नादर रात्रि में अपनी टीम के साथ चेकिन कर रहे थे। चेकिन के दौरान एक सैन्ट्रो गाड़ी, जिसमें पांच लोग सवार थे, को संदेह के आधार पर रोका गया। गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में 35 किलो गंधक, 11 किलो पोटाश, छह किलो बारूद पाउडर, 30 लीटर थिनर बरामद हुआ।
पुलिस ने अवैध विस्फोटक के आरोप में अब्बास पुत्र शमशाद, शादान पुत्र शादाब, अकबर पुत्र अजमथ, महीनुद्धीन पुत्र मकसूद, इमदाद पुत्र सरफराज निवासी सिंघावली अहीर को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
सभी आरोपितों के खिलाफ बड़ौत कोतवाली पर मामला पंजिकृत कर कारवाई की गयी।