फगवाड़ा। पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने मंगलवार अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के साथ एक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वात्सल्य गुप्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से चार पिस्तौल , पांच कारतूस, एक 12 बोर सिंगल राइफल दो कारतूस, एक 12 बोर डबल बैरल राइफल, दो जिंदा कारतूस, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोपियों की पहचान फतेह सिंह उर्फ फत्तू , अरविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी बेगोवाल, यादविंदर सिंह उर्फ यद्दा सुल्तानपुर लोधी, हरविंदर सिंह उर्फ दारा निवासी गद्दीबक्शा और अमृतपाल सिंह निवासी करतारपुर के रूप में की गयी है।









