Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झोपड़ी में लगी भीषण आग, पाँच लोग जिंदा जले

A huge fire broke out in a 24-storey building

A huge fire broke out in a 24-storey building

मऊ। जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में रात को घास-फूस से बनी एक झोपड़ी (रिहायशी मड़ई) में आग (Fire) लग जाने से झुलसकर चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीआईजी आजमगढ़ मौके पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक गुड्डी राजभर पत्नी रमाशंकर अपने तीन बच्चों अभिषेक (12), दिनेश (10) और अंजेश (6) के साथ पांच साल से झोपड़ी में रहती थी। कुछ दिन पहले उनकी बहन की पुत्री चांदनी (14) भी उनके साथ रहने आई थी। इस हादसे में पांचों की मौत हो गई।

यूपी में 7 सीनियर IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, हटाए गए प्रयागराज ADG प्रेम प्रकाश

पुलिस का कहना है कि खाना बनाने के चूल्हे की आग पूरी तरह न बुझने से यह हादसा हुआ। जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

Exit mobile version