उत्तर प्रदेश के बागपत में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मामला चांदीनगर थानाक्षेत्र के चमरावल गांव का है। कुछ ग्रामीणों ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी। इस जहरीली शराब को पीने से आज सुबह एक युवक की मौत हो गई। अब तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं। मौके पर सीओ ने जांच कराने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं शराब से मौत की जानकारी मिलते ही एडीएम अमित कुमार सिंह, एएसपी मनीष मिश्रा भी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत की, मृतक के परिजनों का कहना है कि साधारण मौत हुई है। वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
पैसों के लेनदेन के चलते धान व्यापारी की निर्मम हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
जबकि ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 24 घंटे में गांव में शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं। मृतक का पोस्टमार्टम होना चाहिए और अवैध शराब की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं नाराज ग्रामीण मुरादनगर मार्ग पर एकत्र हो गए। इस दौरान गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस पूरे मामले में एडीएम अमित कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।