Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी निलंबित

poisonous liquor

poisonous liquor

हाथरस जिले के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम नगला सिंघीं और नगला प्रह्लाद में शराब के सेवन से पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कार्रवाई की है।

पांच व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा संज्ञान लेते हुये थाना हाथरस गेट पर नियुक्त हल्का प्रभारी उ.नि. रामदास पचौरी व हल्का बीट आरक्षी कां. रिंकू सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही  प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट की भूमिका के सम्बंध में उनके विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिये गये हैं।

नाराज मरीज व तीमारदारों के साथ भी संवेदना पूर्ण व्यवहार करें : योगी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमर्टम में इनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, चिकित्सकों ने इनका विसरा प्रीजर्व किया है। इस घटना में एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रकरण में ड्यूटी में लापरवाही के दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। थाना प्रभारी के विरूद्व उनकी भूमिका को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version