Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Four children drowned in the pond

Four children drowned in the pond

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तरकुलवा क्षेत्र में बुधवार को नदी में नहाते समय दो किशोर समेत पांच लोगों की डूबने (Drowning) से मौत हो गयी। घटना की खबर मिलने पर डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने यहां बताया कि क्षेत्र के रतनपुरा गांव के कुछ लोग छोटी गंडक नदी के पचरूखिया घाट पर शाम को स्नान करने गये थे। इस दौरान एक बच्चा डूबने (Drowning) लगा तो उसे बचाने के लिए कुछ लोग उसकी तरफ बढ़े लेकिन वे भी डूबने लगे।

वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दो किशोरों फलक और आयान को ताे बचा लिया लेकिन आशिया (40), सलीना(40), आशिया खातून(20) दिलबाग (14) और टिन्टू अंसारी (12) की डूबने से मृत्यु हो गयी।

दोनों किशाेरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।

घटना की जानकारी होने पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख प्रकट किया है।

कृषि मंत्री ने बताया कि मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता सहित अन्य मदद दी जाएगी। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मौके पर पहुंच गए। जबकि एएसपी राजेश कुमार और सीओ श्रीयश त्रिपाठी इमरजेंसी पहुंच कर घायलों के बारे में जानकारी ली।

Exit mobile version