Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली से पांच लोगों की मौत, एक दर्जन मवेशी मरे

Lightning

lightning

फतेहपुर। जिले में बुधवार को बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली (lightning) की चपेट में आने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच लोगों की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले सभी अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे। वहीं जिला प्रशासन ने आकाशीय बिजली से मारे गए लोगों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

आज सुबह से गरज के शुरू हुई बरसात से बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली लोगों के ऊपर कहर बनकर टूटी पड़ी।जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तहत पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हुई है।

बता दें कि ललौली थाने के वाहिदपुर गांव निवासी दंपत्ति गोरे लाल व उनकी पत्नी सुनीता खेतों में मूंग तोड़ रही थी तभी बरसात के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है। जबकि बेटी की हालत नाजुक है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ललौली थाने के गणेशपुर गांव निवासी मुन्ना लाल यादव की भी मौत हो गई है, गाजीपुर थाने के बड़ागांव में खेतों में काम करते वक्त शिवदत्त की मौत हो गई। खेत में बकरियां चरा रही दस साल की मासूम प्रियंका की भी मौत हो गई है।

इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दैवीय आपदा से मृत्यु हुए लोगों की मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करायें। जिससे दैवीय आपदा पीड़ित परिजनों को राहत उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

Exit mobile version