Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, 3 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

House Collapse

House Collapse

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। आलमबाग के आनंद नगर इलाके में एक पुराना मकान गिर (House Collapse) गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक आनंद नगर के फतेहअली चौराहे के किनारे वर्षों पुरानी रेलवे कॉलोनी में यह मकान ढह (House Collapse) गया जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी।

इस हादसे में 3 बच्चों, एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है। मृतकों के नाम सतीश चंद्र (उम्र-40 साल) सरोजनी देवी (उम्र- 35 साल), हर्षित (उम्र-13 साल), हर्षिता (उम्र-10 साल) और अंश (उम्र-5 साल) हैं।

देखते देखते तबाह हो गया परिवार

जिस मकान की छत गिरी उस वक्त मकान में पांच लोग थे, जिनकी मौत मलबे में दबने से हुई है। सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे जिनकी मृत्यु के बाद मां का भी निधन हो गया और  सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में है।

हादसे पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख, त्वरित राहत कार्य के दिए निर्देश

हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था। अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो। इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के शेष परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

Exit mobile version