Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नागपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौके पर मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी नागपुर पुलिस ने दी है। बताया कि जिले के उमरेड तहसील के बेला गांव में यह हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को दोपहर दो बजे मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बायो गैस प्लांट के पास यह विस्फोट हुआ है।

पटना के डीएम कुमार रवि समेत कलेक्ट्रेट के 7 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लाडी (30), सचिन प्रकाश वाघमरे (24) और प्रफुल्ल पांडुरंग मून (25) के तौर पर हुई है और सभी वाडगांव के रहने वाले थे। इसमें सचिन वाघमरे वेल्डर का काम करते थे जबकि अन्य सहायक के तौर पर काम कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि पांचों कर्मचारी हादसे में झुलस गए थे।  उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने घटनास्थल का दौरा किया।

Exit mobile version