उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कसया क्षेत्र में एक मत्स्य पालक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि साखोपार गांव निवासी जयराम चौहान (50) गांव के सरेह में स्थित मिल्की ड्रेन पर मछली पकड़ कर परिवार की आजीविका चलाता था। वह रोज की भांति गुरुवार रात खाना खाकर बंधे पर सोने के लिए चला गया।
शुक्रवार की सुबह सात बजे तक उसके घर नहीं लौटने पर उसका भतीजा सूरज चौहान खोजते हुये मौके पर पहुंचा जहां उसे जयराम का शव मिला। उनका गला काटकर हत्या कर दी गयी थी।
सिपाही की पत्नी का फंदे से लटकता शव मिला, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
सूचना मिलने पर एसएसपी एपी सिंह, सीओ कसया पीयूषकांत राय, एसओ उमेश कुमार, एसआई नंदलाल यादव, भरत मिश्रा, रामचंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी के निर्देश पर मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड व फॉरेसिंक टीम भी पहुंच गयी। डाग स्क्वाड का कुत्ता मौके पर खून को सूंघ कर चंवर के रास्ते से गांव के रामाशीष के घर पहुंचा।
वहां से कुत्तों के निशानदेही पर खून से सने जैकेट, बखुआ, मोबाइल पुलिस बरामद की। पुलिस उसके पिता, भाई, उसके घर की दो महिलाएं व दुर्गवलिया निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के बेटे मनोज की तहरीर पर पुलिस ने रामाशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।