Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीरम इंस्टीट्यूट हादसे में पांच लोगों की मौत, बिल्डिंग में लगी थी आग

सीरम इंस्टीट्यूट हादसे में पांच लोगों की मौत

सीरम इंस्टीट्यूट हादसे में पांच लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के टर्मिनल हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने दी ।  इस घटना के बाद सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने इस हादसे में मारे गई लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची थीं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है।

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया है कि घटनास्थल से छह लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि पृथम दृष्ट्या लगता है कि आग इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से लगी है।

तेलंगाना में आर्थिक रूप से कमजोर तबके को 10 फीसदी आरक्षण

 

जानकारी के अनुसार, पुणे के मंजरी में स्थित एसआईआई के नए प्लांट में आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।

Exit mobile version