जौनपुर। जिले के बदलापुर थाने से एक अपराधी के फरार हो जाने के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित (Suspended) कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव निवासी विजय गौतम उर्फ बागी को पुलिस ने एक आरोप में गिरफ्तार किया था। आज वह पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया।
श्री सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने के कारण बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय एवं निरीक्षक अपराध देवेंद्र सिंह तथा तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित (Suspended) कर दिया।
उन्होंने बताया कि फरार आरोपी विजय गौतम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।