Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं रुक रही गोकशी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Suspended

Suspended

मेरठ। जनपद में गोकशी (Cow Slaughter) की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन गोकशी की घटनाएं सामने आ रही है। शनिवार को भी जानी थाना क्षेत्र में भूपगढ़ी गांव के जंगल में गोवंश के अवशेष मिले। इस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। सरूरपुर थाना क्षेत्र में दो दिन तक गोकशी की घटना पर हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद शुक्रवार की देर रात एसएसपी ने हर्रा पुलिस चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित (Suspended) कर दिया।

मेरठ जनपद में आए दिन गोकशी की घटनाएं हो रही है। गोकशी रोकने के दावों के बाद भी पुलिस इसे नहीं रोक पा रही। सरूरपुर थाना क्षेत्र के मैनापुट्ठी गांव के जंगल में गुरुवार को गोकशी होने पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पांच घंटे तक थाने पर धरना दिया था। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे।

इसके बाद शुक्रवार को भी सरूरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा गांव के जंगल में गोवंश के अवशेष लोगों को पड़े हुए दिखाई दिए। इसके बाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मैनापुट्ठी गांव के सामने बस स्टैंड के पास गोवंश के अवशेष रखकर धरना-प्रदर्शन किया। वे एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। उनके समझाने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की थी। देर रात एसएसपी ने हर्रा पुलिस चौकी इंचार्ज संजय कुमार समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। शनिवार को जानी थाना क्षेत्र में भूपगढ़ी गांव के जंगल में गौवंश के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस पर जानी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत किया। पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को गड्ढा करके जमीन में दबवा दिया।

Exit mobile version