आज आपको राजस्थान के एक ही घर की पांच बहनों की कहानी बताएंगे जिन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में कामयाबी हासिल की कर ली है और आज अपने राज्य में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि उनके पिता ने आठवीं से आगे पढ़ाई तक नहीं की है और उनकी सभी बेटियां इतने बड़े पायदान पर हैं।
कार खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें, महंगी हो सकती हैं गाड़िया
राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ जिले में स्थित भैरुसरी गांव के एक छोटे किसान सहदेव शरण की पांच बेटियां- रोमा, मंजू, अंशु ऋतु और सुमन ने जब एडमिनिस्ट्रेटिव एग्जाम क्लियर किया तो गांव में एक बार फिर से दिवाली मनाई गई थी। सबसे खास बात है कि तीन बहनों अंशु, ऋतु और सुमन ने तो एक साथ ही RAS एग्जाम क्लियर किया था। इस एग्जाम में अंशु को 31, ऋतु को 96 और सुमन को 98 रैंक हासिल हुई थी यानी तीनों बहनों की रैंक अंडर 100 थी। ऋतु तीन बहनों में सबसे युवा हैं।









