Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में पांच मंज़िला इमारत गिरी, 3 की मौत, सीएम योगी ने दिए बचाव के निर्देश

building collapses

Five-storey building collapses in Lucknow

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज में भूकंप आने के 3 घंटे बाद 5 मंजिला बिल्डिंग गिर (Building Collapse) गई है। हादसे में तीन लोगों के मौत हो गई। अभी तक आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर राहत बचाव का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है।

सीएम ने दिए बचाव कार्य के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इमारत गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग में हुआ हादसा

ये हादसा अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग में हुआ। बता दें कि ये पांच मंजिला की बिल्डिंग है। घटना के डेढ़ घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

शाम 6:30 बजे अचानक धमाके की आवाज आई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कोई रिपेयरिंग का काम चल रहा था। सिविल हॉस्पिटल से लेकर ट्रॉमा सेंटर तक के एंबुलेंस मौके पर पहुंची हुई हैं।

सपा नेता का परिवार भी इसी बिल्डिंग में रहता था

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बाद नगर विकास मंत्री AK शर्मा, सीएम योगी के सूचना सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ ही प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पांच मंजिला इमारत में करीब 15 परिवार रहते थे।

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और नेता शाहिद मंजूर का परिवार भी इसी बिल्डिंग में रहता था। जब इमारत गिरी तो सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता अमीर हैदर और उनकी पत्नी भी बिल्डिंग में मौजूद थे। इसके साथ ही बग़ल की बिल्डिंग में भी दरार आई है।

Exit mobile version