यूपी एसटीएफ ने आईपीएल बेटिंग एक्सचेंज गिरोह का भाण्डाफोड़ कर प्रयागराज से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बेटिंग सम्बन्धी अन्य सामग्री बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लल्लू उर्फ रणवीर सिंह कल्लू उर्फ पुरूषोत्तम सिंह, आनन्द पटेल, सनी कश्यप उर्फ सागर और सोनू यादव हैं। ये सभी प्रयागराज के रहने वाले हैं। इनके पास से 5 रजिस्टर (बेटिंग के हिसाब किताब के लिए), एलईडी टीवी, सेट अप बाक्स, चार्जर और कैल्कुलेटर बरामद हुए हैं।
दरसअल, एसटीएफ को सूचनायें प्राप्त हो रही थी कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल-2020 क्रिकेट मैच में बेटिंग एक्सचेंज बनाकर के लोगों को जोड़ कर प्रत्येक मैच में सट्टाबाजी का काम संगठित गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके लिए एसटीएफ की टीमें लगायी गयी थीं। सूचना मिली थी कि प्रयागराज में आईपीएल बेटिंग करने वाले का एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसका सरगना लल्लू उर्फ रणवीर सिंह है। प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ लखनऊ से टीम भोजी गयी। पुलिस ने छापा मारकर 5 व्यक्तियों गिरफ्तार कर लिया गया।
मीटर रीडर की जेल भिजवाने की धमकी, महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर सट्टा खिलाने के कारोबार को स्वीकार किया और बताया है कि इस सट्टेबाजी का मुख्य बुकी वाराणसी निवासी अजय भादौरिया है। हार जीत का हिसाब उनको दिया जाता है, लाभा पर पैसा उन्हे मिलता है तथा हारने पर उन्ही के द्वारा पैसो का भुगतान कई बार खातों से व कई बार नगद किया जाता है।
मैच के दौरान अजय भादौरिया लगातार हम लोगों से फोन से कनेक्ट रहता है। बुकी कमीशन व कटिंग के माध्यम से इस कारोबार में धन कमाता है जिसका कुछ अंश हम लोगों को भी मिलता है। यदि बुकी 1 प्रतिशत कमीशन पर कार्य कर रहा है तो 100 रूपया हारने पर मुख्य बुकी को 1 रूपया कमीशन मिलता है, जीतने पर कुछ भी नहीं मिलता है।
बिहार चुनाव : महागठबंधन ने 243 सीटों के लिए उम्मीदवारों की संयुक्त सूची जारी की
इसी प्रकार यदि मुख्य बुकी द्वारा उदाहरण के तौर पर 42/44 भाव एनाउन्स किया गया तो इसका अभिाप्राय यह है कि फेवरेट (जिताऊ टीम) टीम को 42 व उसकी अपोजिट टीम को 44 का रेट दिया गया है। यदि किसी ने फवरेट टीम पर एक लाख लगाया तो बेट जीतने पर उसे 42 हजार मिलेगें और हारने पर एक लाख रूपया अदा करने होगें।
अपोजिट टीम पर एक लाख की बेट लगाये जाने पर यदि कोई हारता है तो उसे 44 हजार रुपए देने पड़ेगें और जीतता है तो एक लाख प्राप्त होगा। छोटे बुकी द्वारा 42/44 रेट पर लगाई गयी बेट के पैसे से ही उसके ऊपर वाला बुकी यदि 43/45 की बेट लगाता है तो जीतने की दशा पर उसे अपने नीचे वाले व्यक्ति को 42 हजार देने पड़ेगे और उसे 43 हजार रुपए प्राप्त होगें।