Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भ्रष्टाचार में लिप्त पांच तहसीलकर्मी निलंबित, एफआईआर दर्ज

Suspended

Suspended

मिर्जापुर। जिला प्रशासन ने भूमाफियाओं से मिलकर रिकार्ड में हेराफेरी के मामले में दो तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार एवं दो लेखपालों को निलंबित (Suspended) कर उनके खिलाफ आईपीसी के विभिन्न धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इनके अलावा आठ भूमाफियाओं के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्यवाही के बाद भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही साथ जमीन सम्बन्धित क‌ई अन्य मामले में जांच जारी है।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि जिले में भूमाफियाओं द्वारा गरीब कमजोर व्यक्तियों की भूमि पर कब्जा की क‌ई मामले सामने आए। भुक्तभोगियों शिकायत पर प्रथम दृष्ट्या तहसील कर्मचारियों की मिली भगत दिखी। जिलाधिकारी ने बताया कि बिंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर मोहल्ला निवासी शशांक शेखर गिरी की जमीन की वरासत कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दूसरे के नाम कर दिया जिसे भूमाफियाओं को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह की शिकायत मड़िहान के पटेहरा कलां गांव निवासी लालता एवं बच्चा राम ने की तहसील चुनार में श्रीमती पूजा गुप्ता की भी आयी। उन्होंने बताया कि सभी मामलों में वरासत को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर किए गए थे। इसकी उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भान सिंह खंड विकास अधिकारी सिटी व एडीओ पंचायत समिति बना कर उच्च स्तरीय जांच कराई गई है। जांच में शिकायत सही पाई गई।

भू माफियाओं द्वारा कूट रचित साक्ष्यों के आधार पर उक्त भूमि चिंता देवी के नाम वरासत करा कर तत्काल इस जमीन को अपने नाम विक्रय करा लिया गया इससे स्पष्ट हुआ कि संबंधित भू माफियाओं द्वारा लल्लू पुत्र भग्गू आज की जमीन हड़पने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है। संबंधित भू माफियाओं व कूट रचित साक्ष्यों के आधार पर वरासत करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को तथ्य से गलत बयान देने वाले पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि इन जांचों में पूर्व तहसीलदार राजाराम एवं विनोद कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार लालचंद राम कथा लेखपाल अरुण कुमार तिवारी एवं केशव के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 467 468 सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा संबंधित थाने में दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि लेखपाल नायब तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। वर्तमान प्रकरणों में कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version