Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षा बलों ने दो आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, पांच आतंकवादी गिरफ्तार

Terrorists

Terrorists

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और हथियारों और गोला-बारूद के साथ पांच हाइब्रिड आतंकवादियों (Terrorists) को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में एक बड़ी सफलता में हासिल करते हुये कुलगाम पुलिस ने 1आरआर, 9आरआर, 18 बीएन सीआरपीएफ, 46 बीएन सीआरपीएफ के साथ दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और हथियारों और गोला-बारूद के साथ पांच हाइब्रिड आतंकवादियों Terrorists को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि उनके कब्जे से दो पिस्तौल, 3 हैंड ग्रेनेड एक यूबीजीएल, पिस्तौल मैगजीन 2, पिस्तौल राउंड 12, एके 47 राउंड 21 बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान पोनिवाह के आदिल हुसैन, बुगाम के सुहैल अहमद डार, ब्राजीलियाई जागीर के निवासी एतमाद अहमद लावे, हवूरा के मेहराज अहमद लोन और सबजार अहमद खारोफ घाट रेडवानी पाईन के रूप में की है। उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन कैमोह में मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version