सोनभद्र। अनपरा थाना पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल दम्पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) करते हुए लगभग पांच लाख का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
अनपरा थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस द्वारा करहिया डिबुलगंज में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोर गिरोह करहिया में पहाड़ी पर अनिल कुमार भारती के घर पर मौजूद है, जिसके पास भारी मात्रा में चोरी का सामान है।
चोर माल का बंटवारा कर बेचने वाले हैं। इस सूचना पर थाना पुलिस बल के साथ उन्होंने उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस टीम को देख चोर भागने लगे। लेकिन उन्हें घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार (Arrested) आरोपितों में दम्पति व तीन चोर समेत पांच लोग शामिल हैं।