Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी की लग्जरी कारों के साथ पांच वाहन चोर गिरफ्तार

arrested

arrested

औरैया। जिले में बीते कई दिनों हो रही चोरियों की घटनाओं को लेकर छानबीन कर रही पुलिस को मंगलवार बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की दो लग्जरी कारों सहित पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पकड़े गये शातिरों ने जनपद में कई चोरियों की घटनाएं अंजाम देने का जुर्म कबूल किया है।

अजीतमल सीओ भरत पासवान ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार की रात्रि में फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा अपनी टीम के साथ औरैया मार्ग पर गश्त कर रहे थे। वह पढ़ीन पुल के पास जैसे ही पहुंचे वैसे ही अंधेरे में दो चार पहिया वाहन खड़े देखे। पुलिस ने चेक करने पहुंची तो उसमें सवार पांच संदिग्ध युवक भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक पूछताछ में वाहन चोर निकले, जिस पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

सीओ ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोरों में रोहित पुत्र प्रकाश दिवाकर निवासी बर्रा विश्व बैंक कर्रही रोड थाना बर्रा जनपद कानपुर, बाबी चक पुत्र बीरेन्द्र चक निवासी बर्रा-8 ई ब्लाक केडीए स्कूल के सामने थाना बर्रा जनपद कानपुर, कुनाल उर्फ गोपाल त्रिपाठी पुत्र दीपक त्रिपाठी निवासी कखातू थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, सलमान उर्फ अरमान पुत्र बशीर खां निवासी बर्रा-8 रामगोपाल चौराहा कच्ची बस्ती थाना बर्रा जनपद कानपुर, रामऔतार उर्फ लल्लेपाल पुत्र शिवबालक पाल निवासी प्रेमानन्द आश्रम के पास सुरेश सीट कवर वाली गली औरैया हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि एक गाड़ी हम लोगों ने 22 दिसम्बर 2022 को मोहल्ला बाबा का पुरवा से चोरी की थी। दूसरी गाड़ी भी चोरी की है।

उन्होंने बताया कि फफूंद कस्बा के कटरा मनेपुर में हम लोगों ने चोरी की थी। औरैया में तिलक नगर सहित बिधूना से 14 बकरी चोरी करके बेच दी थी। अभियुक्तों की तलाशी में पुलिस को 17 हजार रुपये, लोहे का कटर, दो सब्बल व चिमटा, 12 चाभियों के गुच्छा बरामद हुई हैं। पकड़े गए चोरों ने बताया कि हम लोग चोरी की फिराक में जा रहे थे हमारा एक साथी सोहिल उर्फ हलऊ पुत्र सुलेमान निवासी काशीराम कालोनी औरैया के इंतजार में खड़े थे। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version