Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेप्टिक टैंक में गिरने से एक ही परिवार पांच युवकों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

CM Yogi expresses grief over Daroga's murder

सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक

उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में मंगलवार शाम सेप्टिक टैंक के लिये खोदे गये गड्ढे में गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतापपुरा गांव निवासी सुरेन्द्र का पुत्र अनुराग (10) घर के बाहर खेल रहा था कि इस बीच वह सैप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया जिसे बचाने के लिये योगेश (20), हरिमोहन (16) और अविनाश (12) भी एक एक कर गड्ढे में कूद गये और जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गये। यह देखकर सुरेन्द्र के चचेरे भाई सोनू (25) ने भी टैंक में छलांग लगा दी।

उन्होने बताया कि ग्रामीणों ने सभी को गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने पांचो का मृत घोषित कर दिया।

वसीम रिजवी ने मौलानाओं को दी चेतावनी, बोले- हाथ हमारे पास भी है….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि सुरेंद्र के घर के बाहर शौचालय के लिये तीन रोज पहले 15 फिट गहरा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे में पास बने एक और गड्ढे का पानी रिस कर आ गया। जिसके चलते उसमें करीब तीन फीट तक पानी भर गया जो हादसे का सबब बना।

Exit mobile version