Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहाते समय हजारा नहर में रील्स बना रहे पांच युवक डूबे, तलाश जारी

Drowned

Drowned

कासगंज। कासगंज के मुहाने पर स्थित हजारा नहर में नहाते समय अपनी सेल्फी और रील्स बना रहे पांच युवक नहर में डूब (Drowned) गए। चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। जानकारी पर पुलिस और गोताखोर रेस्क्यू में जुट गई। डीएम-एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। देर शाम तक तलाश जारी है लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सभी युवक पड़ोसी जनपद एटा के निवासी हैं,जो ईद के बाद यहां मौज मस्ती करने पहुंचे थे।

घटना गुरुवार को करीब ढाई बजे की है। ईद मनाने के बाद एटा के नगला पोथी निवासी आठ किशोर ई-रिक्शा में सवार होकर ततारपुर के पास हजारा नहर पर नहाने आए। सभी की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच में हैं। उनमें चार किशोर नहर में नहाने उतर गए, जबकि चार वीडियो बना रहे थे। इसी बीच नहा रहे चारों किशोर तेज धार में बह गए।

वीडियो बना रहा एक किशोर उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन वह भी पानी की तेज धार में बह गया। यह मंजर देख नहर के किनारे खड़े तीनों किशोरों ने शोर मचाना शुर कर दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग नहर में डूबे(Drowned) किशोरों को बचाने दौड़े।

डूबने वाले बच्चों के नाम एटा के मोहल्ला नगला पोथा निवासी आसिम पुत्र अकील खान, जाहिद पुत्र मेंहदी हसन, सलमान पुत्र युसूफ, शाहिद पुत्र हमीद और अभिषेक निवासी बहत्तरपुर एटा हैं। अभिषेक चारों बच्चों का दोस्त है।

मौके पर पहुंची जिलाधिकारी सुधा वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक काफी देर तक मौके पर पहुंची। उन्होंने किशोर की तलाश में क्षेत्रीय गोताखोरों, पीएसी के गोताखोर की टीम से रेस्क्यू अभियान संचालित कराया। नहर में डूबे पांच किशोरी की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी है।

Exit mobile version