Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेस्ट बदलने के लिए आज बनाए जायकेदार थेपला, नाश्ते का बढ़ जाएगा स्वाद

घर के खाने की बात ही अलग होती हैं। बहुत लोग घर पर ही अलग-अलग डिश बनाते हैं। वैसे भी हमे बाहर का खाना नहीं चाहिए। तो आइये घर पर बनाएं थेपला …..

कितने लोगों के लिए – 4

सामग्री

गेहूं आटा- 1 कप, बेसन- 1/4 कप, लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच, हल्दी पाउडर- 1/2 टीस्पून, अजवायन- 1/4 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार, मेथी- 1 कप (बारीक कटी), तेल- आटा गूंथने के लिए

विधि

मेथी के पत्तों को बारीक काट लें।

अब एक बाउल में कटी हुई मेथी, आटा, बेसन, हल्दी, मिर्च, अजवायन, नमक और तेल डालकर मिक्स करें।

पानी की सहायता से नरम आटा गूंद लें। 20 मिनट तक ढककर रख दें।

हाथ पर तेल लगाकर आटे को मसलकर चिकना कर लें।

अब आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर उसे पतला-पलता बेल लें।

तवा गरम करें और उस पर थेपला को डालकर दोनों तरफ से सेंके।

ऐसे ही बाकी थेपले भी बना लें।

अब थेपले को अचार, चटनी के साथ सर्व करें।

Exit mobile version