Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिमाचल के बिड़ बिलिंग से अकेले भरी उड़ान, अब पैराग्लाइडर लापता

missing school manager found

missing school manager found

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से अकेले उड़ान भरने वाले एक पैराग्लाइडर के लापता होने की जानकारी मिली है। लापता होने की खबर मिलते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से पायलट का रेस्क्यू के आदेश दिए हैं।

डायरिया की परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकी में मिलेगा आराम

पुलिस के अनुसार लापता पैराग्लाइडर दिल्ली का रहने वाला है। पैराग्लाइडर 45 वर्षीय रोहित भदौरिया है जिसने बिलिंग से शुक्रवार को सोलो उड़ान भरी थी। सोलो उड़ान भर रहे पायलट ने उसे पहाड़ी की तरफ जाते हुए देखा था, उक्त पायलट से संपर्क न होने के कारण अभी रेस्क्यू नहीं किया गया है। पैराग्लाइडर के लापता होने के बाद परिजनों ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर अपने बेटे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

अच्छी फिटनेस के बाद भी बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा, जानें इससे बचने के उपाय

पैराग्लाइडर करीब डेढ़ बजे के बाद व उतराला की पहाड़ियों में लापता हो गया था। थाना प्रभारी बैजनाथ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। परिजनों की ओर से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था उक्त व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किए जा रहा है।

Exit mobile version