Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Flipkart Big Billion Days Sale में 6000 रूपए सस्ता हुआ Samsung Galaxy F62

Flipkart Big Billion Days Sale: Samsung Galaxy F62 gets Rs. 6000 cheaper

Flipkart Big Billion Days Sale: Samsung Galaxy F62 gets Rs. 6000 cheaper

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 2 से 7 मई तक Big Billion Days Sale जारी है और इस सेल के तहत कई शानदार स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है. आज की बेस्ट डील पर नजर डालें तो यूजर्स Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि Samsung की आधिका​रिक वेबसाइट पर ये अभी भी पुरानी कीमत में ही उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसमें दी गई 7000mAh की दमदार बैटरी है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में सबकुछ।

नए नाम के साथ वापसी कर रहा PUBG Mobile, कंपनी ने शेयर किया पोस्टर

Samsung Galaxy F62 कीमत व ऑफर्सFlipkart Big Billion Days Sale के तहत इस स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये का ​भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसका लाभ उठाकर कस्टमर इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 8GB + 128GB मॉडल की कीमत घटकर 19,999 रुपये हो गई है। बता दें कि इनकी ओरिजनल कीमत 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है। स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका मिल रहा है।

बंगाल में हो रही हिंसा पर PM मोदी ने राज्यपाल से की फोन पर बात, जताई चिंता

Samsung Galaxy F62: स्पेसिफिकेशन्स

 

Samsung Galaxy F62 में 1080×2400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर एमोलेड​ डिस्प्ले दिया गया है. एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Exynos 9825 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं और फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए यूजर्स इसमें दिए गए 32MP फ्रंट कैमरा का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

Exit mobile version