ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने प्रीमियम फोन्स ग्राहकों के लिए Flagship Fest की शुरुआत की है। इस दौरान एप्पल से लेकर वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को छूट पर बेचा जा रहा है। 10 मई से शुरू हुई यह सेल 14 मई 2021 तक चलने वाली है। छूट के अलावा वेबसाइट Citi Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है।
इतना ही नहीं, 20,000 से महंगा फोन ईएमआई पर खरीदने पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूटफ्लिपकार्ट सेल में iPhone 11 स्मार्टफोन को 48,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। वहीं, आईफोन 11 के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 55,999 रुपये है। इसकी ईएमआई 7,840 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung जल्द ही ला रहा है Galaxy S21 FE, Galaxy Z Fold 3
आईफोन 12 सीरीज पर HDFC बैंक कार्ड्स पर 6000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। सीरीज के सबसे सस्ते फोन iPhone 12 mini की नो-कॉस्ट ईएमआई 11,317 रुपये प्रति महीना से शुरू होती है। इसी तरह iPhone 12 की नो-कॉस्ट ईएमआई 12,984 रुपये प्रति महीना, iPhone 12 pro की नो-कॉस्ट ईएमआई 19,317 रुपये प्रति महीना और iPhone 12 Pro Max की नो-कॉस्ट ईएमआई 20,984 रुपये प्रति महीना से शुरू होती है।एलजी के रोटेटिंग डिस्प्ले वाले फोन पर 50 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। फोन को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 64MP + 13MP + 12MP का रियर कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा, 4000mAh की बैटरी, और Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर मिलता है। फोन में दो डिस्प्ले मिलते हैं।
IQOO ने जल्द ही भारत में iQOO 7 5G और iQOO 7 Legend लॉन्च किया
सेल में Samsung Galaxy F62 पर ICICI कार्ड धारकों को 2500 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन पर 17 हजार रुपये की छूट मिल रही है। फोन का MRP ₹41,999 है, लेकिन सेल में इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा शाओमी Mi 10T सीरीज पर भी HDFC कार्ड धारकों को 2500 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।