Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंदरों के झुंड ने गिराई दीवार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सीएम ने किया सहायता का एलान

बंदरों ने गिराई दीवार

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाजिदखेल मोहल्ले निवासी अलताफ का परिवार घर के आंगन में सो रहा था कि इस बीच बंदरों के झुंड के हंगामे से पड़ोस की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिसके मलबे में अलताफ की पुत्री शबनम (45),विवाहित नातिन रूबी (20), नाती शोयेब (06), शहबाज (08),नातिन चांदनी (03),नाती साहिल (14) और राहिल (12) घायल हो गये।

लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज का अभ्यास

अलताफ के चीखने चिल्लाने से पड़ोस के लोगों ने मलबे में दबे सभी लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शबनम, रूबी, शोयेब, शहबाज और चांदनी को मृत घोषित कर दिया जबकि साहिल की हालत गंभीर बनी हुयी है। राहिल को मामूली चोट आयी है।

घर के मुखिया अलताफ ने बताया कि पंखा खराब होने से पूरा परिवार गर्मी से बचने के लिये आंगन पर सोने चला गया था। सुबह बंदरों के झुंड ने पड़ोस की दीवार गिरा दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा इस हादसे में घायल बच्चे का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version